हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को रैन बसेरे के पास से लापता हुई 5 वर्ष की मासूम बालिका को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा।
कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सुधा उम्र 05 वर्ष हरिद्वार में हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।
गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कोतवाली निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे 250-300 सीसी टीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई। साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
मंगलवार को पुलिस टीम ने लापता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
शराब पीना नही छोड़ˈ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान
मिर्जापुर पहुंचीं इंदिरा कृष्णा ने किए विंध्यवासिनी के दर्शन, बोलीं- 'मंदिर से मेरा खास जुड़ाव'
ऑपरेशन शिवशक्ति : पुंछ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, तीन हथियार बरामद
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा की महिला आतंकी को किया गिरफ्तार, हर्ष संघवी ने सराहा
कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रोमांटिक डिनर: क्या है सच्चाई?