Next Story
Newszop

सावन मास के प्रथम सोमवार को मंदिरों में जयकारों के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक

Send Push

फतेहपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पावन सावन मास के प्रथम सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में भोर पहर से ही भक्तजनों को भीड़ देखने को मिली। शहर मुख्यालय के सिद्धपीठ श्री ताम्बेश्वर मंदिर सहित जिले भर सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया।

भक्तों ने गंगाजल सहित दूध, घी, शहद, भांग, धतूरा व चंदन आदि चढ़ाकर बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस मौके पर प्रसाद का वितरण किया गया तथा मंदिर परिसर में शिव भक्तों द्वारा आयोजित भजन कीर्तन से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

इस मौके पर श्री सिद्ध पीठ राजराजेश्वर धाम मंदिर के महंत गोपालानंद जी महाराज, राम करन सिंह ,अमन सिंह, हेमंत बाजपेई बब्बू त्रिवेदी, कल्लू ओमर, बब्बू ओमर, सुत्तन बाजपेई, शैलेन्द्र बाजपेई, गौरव, दीपक पटेल, दिग्विजय सिंह अंकित गुप्ता, राजेंद्र यादव, मुकेश सिंह आदि सहित बड़ी तादात में शिव भक्त मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के द्वारिकापुर जट्ट गांव के समीप स्थित कालेश्वर मंदिर सहित प्राचीन मां अंबिका देवी मंदिर सिद्धेश्वर आदि शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।

इस मौके पर मंदिरों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now