काठमांडू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के सिंधुली जिला के दुर्गम क्षेत्र में एक ही परिवार के 16 सदस्य तीन दिनों से लापता हैं। शनिवार से लापता हुए इन लोगों के बारे में सोमवार को सुबह जानकारी मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
गांव के मुखिया शंकर राज बराल ने बताया कि घर की अवस्था देखने के बाद आशंका है कि शुक्रवार या शनिवार से ही इस परिवार के लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि जंगल के एकांत में यह घर होने के कारण ही हमें सोमवार की सुबह इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सिंधुली के एसपी लालध्वज सुवेदी ने बताया कि एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
एसपी सुवेदी का कहना है कि सिंधुली जिले के गोलोंजर गांव के जंगल में रह रहे एक घर के 16 सदस्यों के लापता होने की जानकारी मिली है।नेपाल में लोप हो रहे और कुछ दर्जन की संख्या में रहे हायू जाति के इस परिवार का घर जंगल में था। उनकी बोली भाषा और पहनावा अलग ही था। इसलिए ये सभी एकांत जंगल में अपना घर बना कर रह रहे थे। सरकार ने इस जाति को संरक्षित जाति की सूची में रखा है। इसी कारण इस परिवार को सरकार से मासिक गुजारा भत्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ही यह भत्ता लेने के लिए उनका परिवार अपने वार्ड कमिश्नर के दफ्तर में आया हुआ था। एसपी को आशंका है कि हो सकता है कि पैसे मिलने के बाद वो सभी एक साथ कहीं घूमने चले गए हों।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कार्टून: डर मत, आ जा
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत