फिरोजाबाद, 4 मई . जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 75 एनबीडब्लू वारंटी, 6 एसआर वांछित व 6 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे थाना उत्तर ने 7, थाना दक्षिण ने 7, थाना रसूलपुर ने 3, थाना रामगढ़ ने 2, थाना टूंडला ने 10, थाना पचोखरा ने 3, थाना नारखी ने 4, थाना नगला सिंघी ने 3, थाना सिरसागंज ने 15, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 12, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना मक्खनपुर ने 1, थाना जसराना ने 5, थाना फरिहा ने 1, थाना एका ने 3, थाना मटसेना ने 4 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है.
इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
/ कौशल राठौड़
You may also like
टूरिस्ट फैमिली: तमिल कॉमेडी ड्रामा की ओटीटी रिलीज की जानकारी
Agriculture tips: सिर्फ 6 रूपए की ये दवा से 50 साल पुराना आम का पेड़ भी गुच्छों में फलों से लद जाएगा, ऐसे करें इस्तेमाल देखें शानदार कमाल 〥
BSNL Recharge Plan: 300 रुपये से भी कम में मिलेगा रोजाना 3GB डेटा, 30 दिन होगी वैलिडिटी, देखें ये सस्ता प्लान
महिला ने अपने पार्टनर को अपने घुटने का मांस खिलाया, वायरल हुआ मामला
सुबह गर्म पानी पीने का ये राज़ जान लें, सेहत चमक उठेगी!