मुरैना, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनाें के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले का है। यहां चिन्नौनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रत होकर नहर में पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें आईं। हादसे के समय बस में अन्य कोई सवारी नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8:30 बजे बस पुरोहित के पुरा गांव से कैलारस की ओर जा रही थी और नंबर पर लगाने के लिए निकली थी। बस में कोई यात्री नहीं था। इस दाैरान सिंगरोली पुलिया पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर चंबल नहर में पलट गई। पलटने के बाद बस के चारों पहिए ऊपर हो गए। बस में सवार बस संचालक पिता और पुत्र घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस संचालक पिता कंडक्टरी और पुत्र बस की ड्राइविंग कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही चिन्नौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
चिन्नौनी थाना प्रभारी शंभू दयाल बाथम ने बताया, “जैसे ही बस के पलटने की सूचना मिली, मैं मौके पर पहुंच गया था। सौभाग्य से बस खाली थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोई हताहत नहीं हुआ है।” जेसीबी की मदद से बस को चंबल नहर से बाहर निकाला गया। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए कैलारस अस्पताल में पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
महाराष्ट्र : नाना पटोले बोले, हनी ट्रैप कांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, देना चाहिए जवाब
लबूबू गुड़िया ने मचाया तहलका! क्या वाकई लाती है बुरी किस्मत? जानें पूरी कहानी
विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मविकास के सूत्र बताएं
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 में नगर निगम को मिला 71 वां स्थान
अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मजबूत खुफिया तंत्र आवश्यक : मुथा अशोक जैन