अगली ख़बर
Newszop

खेल मैदान में हाथ-पैर से नहीं मन से जीता जाता है मैच

Send Push

—सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग क्रिकेट, जिला दिव्यांग क्रिकेट टीम बनी विजेता

वाराणसी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . खेल मैदान में हाथ पैर से नही दृढ़ इच्छाशक्ति और मन से मैच जीता जाता है. गुरूवार को इस कहावत को दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने चरितार्थ कर दिखाया. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी, दिव्यांग प्रकोष्ठ Indian जनता पार्टी Uttar Pradesh, Uttar Pradesh दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, संत नारायण पुनर्वास संस्थान वाराणसी एवं रोटी बैंक वाराणसी के संयोजन में खेले गए क्रिकेट मैच में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की बैटिंग, बालिंग,फील्डिंग देख दर्शक भी उनका जमकर उत्साह बढ़ाते रहे.

सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डॉ संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में वाराणसी महानगर एवं वाराणसी जिला दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें वाराणसी महानगर के Captain सुबोध राय ने टाँस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले Batsman ी करते हुए वाराणसी जिला दिव्यांग क्रिकेट टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 117 रन 6 विकेट खोकर बनाया. वाराणसी जिला दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से संदीप राय ने 29 बाल खेल कर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन का योगदान दिया, वहीं श्याम सुंदर ने 34 बाल खेलकर 33 रन बनाया. वाराणसी महानगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित पाल ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके 4 विकेट लिया.

जवाब में खेलते हुए वाराणसी महानगर दिव्यांग क्रिकेट टीम 4 ओवर 2 बालों में ही 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वाराणसी महानगर टीम की ओर से पंकज ने 23 बाल खेल कर 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया. वाराणसी जिला टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्याम सुंदर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 4 विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में Indian क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं . उन्हें सिर्फ अवसर एवं प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. दिव्यांग क्रिकेट कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए एक अवसर के समान है. Indian दिव्यांग क्रिकेट का भविष्य सुनहरा होगा. हमारे दिव्यांग क्रिकेटर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय चौरसिया,अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा,काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आरपी सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश पांडेय, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी, रीजनल खेल अधिकारी निर्मला सिंह, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें