हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली गई। ऐसे में हल्द्वानी विकास खंड में अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जीडीसी सदस्य के 321 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि अब 237 पदों के लिए 101 दावेदार मैदान में शेष रह गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 560 पदों में से 315 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। शेष पर चुनाव होना है। इसी तरह ग्राम प्रधान के 60 पदों में से पांच पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और 55 पदों के लिए मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 पदों में से एक पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जबकि 38 पर्दों पर चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
10000000 रुपये के पार हुई बिटकॉइन की कीमत, एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न, क्यों भाग रही यह क्रिप्टोकरेंसी?
IIM Calcutta Rape Case: 'किसी ने प्रताड़ित नहीं किया, बेटी ठीक है', पीड़िता के पिता ने आईआईएम कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में रेप के आरोप से किया इनकार
ईडी गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने 588.57 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को किया कुर्क
मेडिकल इमेजिंग में इनोवेशन के लिए आईआईटी दिल्ली में खुलेगी अत्याधुनिक एमआरआई रिसर्च लैब
मुनव्वर फारूकी का 6 साल का बेटा अस्पताल में भर्ती, सौतेली मां महजबीन ने लाडले को सीने से चिपकाकर मांगी दुआ