धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री शीतलेश्वर महादेव सेवा समिति धमतरी द्वारा इंडोर स्टेडियम में 151 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर पंडितों द्वारा विधिविधान से पार्थिव शिवलिंग का पूजा अर्चना कराया गया। भगवान शिव की भक्ति में शहरवासी जमकर झूमे।
रविवार को शहर के आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में 151 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 151 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक सुबह 10 से एक बजे तक किया गया। शिव भक्त अपने घरों से मिट्टी, गोबर, आटे सहित अन्य तरीके से शिवलिंग बनाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। 51 लीटर दूध एवं अनवरत जल से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। यहां गुरुकुल श्रीधाम वृंदावन के पंडित विरेंद्र वैष्णव ने चार अन्य पंडितों के साथ मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कराया। इसके बाद भगवान शिव के भजन में शहरवासी जमकर झूमे। फिर महाआरती की गई। जिसमें नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा शामिल हुए। इन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए शुभ एवं फलदायी होता है। धमतरी की पावन भूमि में धर्म, श्रद्धा एवं संस्कृति की जीवंत मिसाल है। यहां रुद्रेश्वर महादेव, बूढ़ेश्वर महादेव जैसे दिव्य स्थल है, जिसकी कृपा हम सभी पर बनी हुई है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से शहर में सकारात्मक ऊर्जा एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।
इस कार्यक्रम की सफल बनाने में समिति के यशवंत साहू, चंद्रहास कहार, ठाकुर कुंदन सिंह, देवेंद्र ध्रुवंशी, नीलमणि पावरिया एवं मुकेश शर्मा जुटे रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धमतरी शहर सहित आसपास गांव के लोग, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत
तृणमूल की 'शहीद दिवस रैली' पर दिलीप घोष ने कहा, 'भाजपा के कार्यक्रम में भाग लूंगा'
सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया जा सकता है
स्व. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता को लोकमंगल का माध्यम बनाया : शुक्ल