– 16वें दिन मीरजापुर पहुंचे
मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के देवघर जिला निवासी हनुमान भक्त सुमित कुमार झा बागेश्वर धाम (छतरपुर, मध्यप्रदेश) के दर्शन पूजन और बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए नंगे पांव पदयात्रा पर निकले हैं। बुधवार को यात्रा के 16वें दिन वे मीरजापुर जिले के ड्रमंडगंज बाजार पहुंचे।
सुमित कुमार झा, जो देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने 19 अगस्त को घर से पदयात्रा का संकल्प लिया था। लगभग 810 किलोमीटर की दूरी तय कर वे 10 सितंबर से पूर्व बागेश्वर धाम पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज थामे, भक्तिपूर्ण गीत गाते हुए उनकी पदयात्रा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। ड्रमंडगंज पहुंचने पर स्थानीय निवासी सोनू सिंह ने उनका स्वागत कर जलपान कराया और नंगे पांव यात्रा के संकल्प की सराहना की। सुमित झा का कहना है कि यह यात्रा उनके लिए आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है और वे इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान