वाशिंगटन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूक्रेन और रूस युद्ध को रुकवा पाने से निराश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका अब चुप नहीं बैठेगा। वह यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा हथियार भेजेगा। यहां यह महत्वपूर्ण है कि ट्रंप युद्ध रोकने के संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कई बार चर्चा कर चुके हैं।
अमेरिका की समाचार वेबसाइट द हिल्स की खबर के अनुसार, ट्रंप ने वाशिंगटन पहुंचे पर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा, मैं यह नहीं बता पाऊंगा कि यूक्रेन को आपूर्ति की जाने वाले पैट्रियट वायु रक्षा हथियारों की कितनी संख्या होगी। यूक्रेन को ऐसे हथियारों की इस समय जरूरत है।इसका पूरा खर्च यूरोपीय संघ उठाएगा।
उन्होंने कहा कि पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं। शाम को बम गिरा देते हैं। यह विचलित करने वाला रवैया है। ट्रंप ने कहा कि सोमवार को व्हाइट हाउस में उनकी नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाका होनी है। इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए नाटो के साथ एक समझौता हुआ है। इसका खामियाजा सैन्य गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में पुतिन से बातचीत के बाद कहा था कि पूर्वी यूरोप में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि पिछले सप्ताह रक्षा विभाग ने अमेरिकी सैन्य भंडार के कम होने की चिंताओं का हवाला देते हुए यूक्रेन को कुछ वायु रक्षा मिसाइलों और गोला-बारूद की आपूर्ति रोक दी थी।
व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि भी की थी। दो-चार दिन बात ट्रंप ने अपना रुख बदला। इसके बाद पेंटागन ने मंगलवार को कहा यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे। हैरानी इस बात पर है कि ट्रंप ने का था कि उन्हें नहीं पता कि हथियारों की आपूर्ति रोकने की मंजूरी किसने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान पर भी विपक्ष को आपत्ति : भाजपा विधायक राम कदम
बिहार : जमुई में पुलिस ने नक्सलियों के छिपाकर रखे 46 डेटोनेटर सहित अन्य सामान किए बरामद
नूंह में भव्य श्रद्धा के साथ निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जनता के बीच खुद पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सीएम हाउस पर जनसुनवाई में सुनवाई के साथ तुरंत कार्रवाई के आदेश
चेहरे की झुर्रियों को कहें अलविदा! स्किन टाइट करने का ये तरीका हो रहा है वायरल