गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधों से निपटने के अभियान के तहत असम के कछार जिले में छापेमारी कर एक दूरसंचार कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के मुताबिक यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र के तहत की गई, जिसमें सिलचर स्थित एयरटेल के मैनेजर देबाशीष डोले और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है। बिचौलियों के नाम माहिम उद्दीन बरभुइया और आशिम पुरकायस्थ हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड ली गई। अब इन्हें एफआईआर दर्ज करने वाली अदालत में पेश किया जाएगा।
इन लोगों ने बिना जानकारी वाले लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी किए। ये सिम कार्ड थोक में बिचौलियों को ऊंचे दामों पर बेचे गए और बाद में इनका इस्तेमाल डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी, फर्जी निवेश स्कीम, फेक विज्ञापन, यूपीआई फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों में किया गया। सिम जारी करने की यह प्रक्रिया तय नियमों और पहचान की जांच से जुड़ी गाइडलाइंस का उल्लंघन करके की गई।
सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और केवाईसी दस्तावेजों की कॉपियां जब्त की गईं, जो इस धोखाधड़ी से जुड़े अहम सबूत माने जा रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद उन लोगों पर शिकंजा कसना है, जो सिम कार्डों की अनधिकृत बिक्री और दुरुपयोग में शामिल हैं। जांच अभी जारी है और इस रैकेट में शामिल बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
ड्रीमफोक्स कंपनी को बड़ा झटका, इन तीन कंपनियों ने खत्म किया अपनी एयरपोर्ट लाउंज सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य`
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
सितंबर 2025 में स्कूल छुट्टियों का त्योहारों से जुड़ाव