नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को नई दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में झुग्गी-झोपड़ी वालों से मिले। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक मौजूद रहीं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने यहां 16 जून को 500 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया था।
पार्टी ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में बताया कि राहुल गांधी ने जेलरवाला बाग में बेघर पीड़ित परिवारों से उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने इसे सरासर अन्याय बताया। पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस इन पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और इन्हें हरसंभव न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
डिजिटल अरेस्ट : साइबर इंस्पेक्टर बनकर युवक से 14.7 लाख ऐंठे
सोलर प्लांट लगाने के नाम पर युवक से 20 लाख की ठगी
पचास लाख की चोरी : 39 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 15 लाख नगद पार
बिहार में बारिश से लाेगाें काे गर्मी से मिली राहत, कई जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में 30 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी, कई जिलों में येलो-ओरेंज अलर्ट,