Next Story
Newszop

श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे लोधेश्वर महादेव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Send Push

तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

बाराबंकी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे लोधेश्वर महादेव के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। भक्ताें की बढ़ती संख्या और उन्हें काेई दिक्कत न हाे इसकाे देखते हुए मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेले का निरीक्षण कऱ अधिकारियाें काे सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश दिए।

जलाभिषेक के लिए हजारों की तादात में कांवड़ियें काफी दूर से पैदल चलकर लाेधेश्वर महादेवा में पहुंच रहे हैं। रात 12 के बाद से ही दर्शन के लिए भक्ताें की कतारें लग गई। रविवार की शाम से ही लखनऊ, कानपुर, झांसी, उरई, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर और बहराइच सहित तमाम जिलाें से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसके चलते जिले के हाेटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला भरे हुए हैं। संपूर्ण मेला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर हुआ है।

भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने पूजन व जलाभिषेक के लिए अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए थे। सुबह होते ही जालीदार बैरिकेडिंग के मध्य कतारबद्ध होकर भारी संख्या में श्रद्धालु लोटे में जल, बेलपत्र, फूल, धतूरा व अन्य पूजन सामग्री लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। बम बम भोले के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर शिव मय बना हुआ है। रात्रि से अब तक तकरीबन तीन लाख से भक्त दर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भोर पहर व्यवस्था देखने डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी महादेवा पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा संबंधी प्रत्येक बिंदु का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। ——————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Loving Newspoint? Download the app now