सिलीगुड़ी, 16 जुलाई
(Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। इस घटना से फांसीदेवा के कांतिभिटा में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम भुजेल मुर्मू है जबकि आरोपित बेटे का नाम ताप मुर्मू है। मृतक गंगा चाय बागान में श्रमिक थे। बुधवार दोपहर को घर के अंदर से उक्त चाय श्रमिक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुजेल के अवैध संबंध को लेकर इस दिन उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। उस समय गुस्से में उसके बेटे प्रताप मुर्मू ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
भारतीय नौसेना ने INCET 01/2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए
खिचड़ी: भारतीय संस्कृति का अनमोल व्यंजन और इसका ऐतिहासिक सफर
छांगुर बाबा केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बाबा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी
बांग्लादेश के गोपालगंज में हिंसा, आगजनी, चार की मौत, हालात बिगड़े, कर्फ्यू लगाया गया
'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!