जो ब्लड बैंक तक पहुंचते है वह समाज के असली हीरो : प्रभात
रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में सक्रिय संगठन लहू बोलेगा की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 20 वर्ष से कम उम्र के नियमित रक्तदाताओं के बीच छाता का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के सिविल सर्जन एवं लहू बोलेगा के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश हो या धूप जो युवा ब्लड बैंक तक पहुंचते हैं, वे समाज के असली हीरो हैं। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा का सबसे श्रेष्ठ रूप है। लहू बोलेगा जैसी संस्थाएं इस कार्य को नई ऊंचाई दे रही हैं।
मौके पर लहू बोलेगा के संयोजक हर्षराज लाहिरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल रक्तदान कराना नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति सम्मान और प्रेरणा का वातावरण बनाना है। मौके पर रांची ब्लड बैंक के कई कर्मचारी, युवा रक्तदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्साकर्मी और लहू बोलेगा की कोर टीम के सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
'मेरे पापा ने सोचा कि सिराज 3 छक्के मारकर मैच जितवा देगा', अश्विन ने किया लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में दिलचस्प खुलासा
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
महाराष्ट्र के नासिक में कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, दो घायल
छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी
पार्वती नगर कॉलोनी टकटकपुर में युवक ने किचन में फांसी लगाई,पुलिस छानबीन में जुटी