देहरादून, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को सभी अधिकारियों से बेहतर विभागीय कार्यों की श्रेष्ठ अभ्यास की प्रस्तुति (सफलता की कहानियां) तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रस्तुति में ऐसी अनूठी पहल हो, जो किसी भी राज्य की ओर से न की गई हो।
मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई सचिव स्तर की बैठक में यह निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बेस्ट प्रैक्टिसेज संस्थागत अथवा व्यक्तिगत जिस स्तर का भी हो उसका प्रेजेंटेशन तैयार करें। उन्होंने सभी सचिवों से उनके विभागों में हो रहे बेहतरीन कार्यों की जानकारी ली और उनका बेस्ट प्रैक्टिसेज के रूप में संकलन तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिल सके।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटी, कृषि, उद्यान, बाल विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, वन विभाग, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, हायर एजुकेशन, आयुष इत्यादि विभागों में बेस्ट प्रैक्टिसेज की अधिक संभावना है।
मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर तरीके से इंप्लीमेंटेशन करें ताकि जनमानस को उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी विभागों को अपनी विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने पर जोर देने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने संबंधित सचिवों को निर्देशित किया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 का गंभीरता से अनुपालन कराएं ताकि ज्ञान और अनुभव की पूंजी हमारे वरिष्ठ नागरिक अपनी वृद्धावस्था को सम्मानपूर्वक जी सके। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से इस एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एलएल फैनई व प्रदीप पंत, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, नीतेश कुमार झा, रविनाथ रमन, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. श्रीधर बाबू आद्यंकी, चंद्रेश यादव, डॉ आर राजेश कुमार, दीपेंद्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान, धीरज सिंह गब्बर्याल उपस्थित थे।
——————-
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
डरा रही लॉर्ड्स टेस्ट की पिच की पहली झलक, 'बेजबॉल' यह क्या करना चाहा रहा है?
'जब मैं दिल्ली पहुंचता हूं, तो सोचने लगता हूं कि मैं यहां से कब जाऊंगा... नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बात
पाकिस्तान में तख्तापलट की आहट, फील्ड मार्शल के बाद अब राष्ट्रपति बनेंगे मुनीर? टेंशन में जरदारी
पन्ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा
बनी में ऐतिहासिक हरि प्रयाग कुंभ मेले का भव्य शुभारंभ