रामगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर के सैकड़ों स्थानों पर वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गया गया.
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी कार्यालयों में और सभी वर्गों के विद्यालय और सामूहिक स्थलों में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. जिसमें जिले भर में पूरे भव्यता और सम्मान के साथ राष्ट्रीय गीत गाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत का 150 वर्ष होने पर पूरे भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया. राष्ट्रीय गीत के महत्व को विद्यार्थियों के बीच साझा किया गया. वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले भर में संचालित सभी वर्गों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं जिलान्तर्गत सभी थाने और सार्वजनिक स्थलों में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

बिहार चुनाव 2025: कट्टा या कानून, क्या चाहिए ? नरेन्द्र मोदी ने 'अंतिम ओवरों' में बदला खेल का रंग!

पीएम मोदी ने काशी से दी सौगात, चार वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

आमना शरीफ का पारंपरिक लुक: लाल लहंगे में बेमिसाल खूबसूरती

अघोरी चंचलनाथ को ताजमहल में CISF ने जाने से रोका! जान लीजिए प्रवेश के नियम, क्या लेकर नहीं जा सकते

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, खुशखबरी साझा की




