अररिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक झंडोत्तोलन में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
झंडोत्तोलन से पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने खुली गाड़ी से परेड में शामिल प्लाटून का गारद निरीक्षण किया।निरीक्षण उपरांत झंडे को सलामी देते हुए आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया।मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में स्टेडियम में हजारों की भीड़ के साथ सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
झंडोत्तोलन के बाद आयोजित परेड में बिहार पुलिस,बीएमपी,महिला पुलिस विंग,एनसीसी और स्काउट और गाइड के बच्चों ने कदमताल करते हुए स्टेडियम में शमा बांध दिया।
मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में किए गए बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी।मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री काल मेंसड़क,शिक्षा,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का बखान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी