अगली ख़बर
Newszop

राजबाग पुलिस ने 61 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Send Push

कठुआ, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में राजबाग पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में 61 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार राजबाग पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भंबडवां क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका. जाँच के दौरान उसके पास से जेके एक्साइज व्हिस्की की 61 बोतलें बरामद हुईं. तस्कर की पहचान अमित कुमार पुत्र सुखदेव निवासी बुधी तहसील जिला कठुआ के रूप में हुई है, जिसे शराब सहित गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना राजबाग में आबकारी अधिनियम की धारा 48 (ए) के तहत एफआईआर 214/2025 दर्ज की गई है जबकि आगे की जांच जारी है.

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें