जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
OYO में रूम बुक करके कपल्स करते थे 'वो वाला' काम, जब दरवाजा खुला तो STF का ठनका माथा, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!! ♩
हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 4 घंटे का अल्टीमेटम! ♩
पाकिस्तान और हिंदुस्तान को जोड़ने वाली मूमल-महेंद्र की प्रेम कहानी, वीडियो में देखे ऐतिहासिक प्रेम कथा जो अब भी लोगो के दिलों में बसी
पहलगाम हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश : रिटायर्ड ब्रिगेडियर विशाल ठाकुर
पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनकर 'व्यथित' हुए ऋतिक रोशन, फरदीन खान-अमित साध ने कहा-'शॉक्ड हूं'