Next Story
Newszop

सोनभद्र: पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश को लगी गोली

Send Push

सोनभद्र, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम से बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से पच्चीस हजार का इनामिया बदमाश घायल हो गया है। गोली बदमाश के पैर में लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने रविवार को बताया की राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने तीन जुलाई को मशान बाबा के पास एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम को आज सुबह भोर में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त आज थाना क्षेत्र के ग्राम होना से हिन्दुआरी की तरफ जा रहा है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल व एसओजी टीम द्वारा हिनौता रोड़ पर घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तुरंत बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और जांच में उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बताया की मुठभेड़ में घायल बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी थाना नौगढ़ चन्दौली उम्र लगभग 24 वर्ष है। इस पर आराेप है कि तीन जुलाई को पिस्टल से एक व्यक्ति के उपर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम किया था। मामले में इसके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज था और पुलिस अधीक्षक ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया की पुलिस की गोली से घायल बदमाश अमित यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति ठीक है। इसके उपर पूर्व में जनपद सोनभद्र में तीन व चंदौली जिले में एक आपराधिक मामला दर्ज है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुठभेड़ व गिरफ्तारी के मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now