कन्नौज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कन्नौज जिले में लव जिहाद के एक आरोपित को थाना तालग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पैर में गोली लगने से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Superintendent of Police विनोद कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना तालग्राम के ताहपुर गांव के रहने बाले जाबिर खां का लड़का इमरान (25) गांव की 12वीं की छात्रा को दो हफ्ते पहले बहला-फुसला कर भागा ले गया था. तीन दिन पूर्व 25 अक्टूबर को छात्रा किसी तरह से आरोपित के चंगुल से भाग कर अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी बयां की. इसके बाद छात्रा की मां ने इमरान के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में बताया कि आराेपित ने उसे धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाया. मना करने पर उसकी फोटो, वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में शुरू की गई. मंगलवार सुबह कोल्ड स्टोरेज ग्राम ताहपुर के पास आरोपित इमरान की तालग्राम थाना पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दाैरान पुलिस की गाेली आराेपित के दाए पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में आराेपित को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा है. —————-
(Udaipur Kiran) झा
You may also like

ट्रंप की निकल गई हेकड़ी? अमेरिका ने छोड़ दी भारत के लिए धमकी वाली भाषा

भाभी ने काट दिया देवरˈ का प्राइवेट पार्ट, जांच में हुआ भयंकर खुलासा

पहला टी20 मैच : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया

पेट्रोल पंप पर मारपीट करˈ विवादों में फंसे SDM पर गिरी गाज, CM ने छोटू लाल शर्मा को किया सस्पेंड; जानें कहां हुई तैनाती

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस




