जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विपिन हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर सहित आठ बदमाशों को जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विपिन हत्याकांड में मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस (30) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली हाल भट्टाबस्ती व शादाब खान (20) निवासी पालड़ी मीणा जामडोली हाल भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद हत्या में शामिल आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश मारते हुए हत्या में शामिल आरोपित मोहम्मद दाऊद (20) निवासी बासबदनपुरा गलता गेट, दानिश (18) निवासी गढ़वाल उत्तराखंड हाल पालड़ी मीणा जामड़ोली, मोहम्मद फरमान (18) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली, गुलजार (21) निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पालड़ी मीणा जामडोली, अरमान कुरैशी उर्फ अमन (18) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली और रियान उर्फ बिट्टू (22) निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने रंजिश में हत्या कर अपना रुतबा बढ़ाना बताया है।
गौरतलब है कि बीस जुलाई की रात को जामड़ोली में पुरानी रंजिश के चलते विपिन की चाकू घोंट कर हत्या कर दी गई थी। आरोपित हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बदला पूरा हुआ। हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगरा रोड पर हाईवे जाम करने की कोशिश की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देकर भट्टाबस्ती से हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस और शादाब को पकड़ा था। पुलिस से मारपीट कर भागने की कोशिश के दौरान अनस के पैर में गोली लगी थी, वहीं शादाब के पटरियों पर गिरने पर पैर टूट गया था।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Rajasthan: छात्रों ने पहले ही दे दी थी छत से पत्थरों के गिरने की चेतावनी, लेकिन शिक्षक नजरअंदाज कर करते रहे नाश्ता
जबˏ गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
न ˏ नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
26 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खून ˏ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज, गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा