Next Story
Newszop

बलरामपुर : भूभका एनीकट परियोजना का भूमिपूजन, तीन पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ

Send Push

बलरामपुर, 15 मई . सामरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदो तहसील के ग्राम पंचायत कंदरी में बहुप्रतीक्षित भूभका जल प्रवर्तन एनीकट परियोजना का भूमिपूजन बीते शाम किया गया. इस एनीकट का निर्माण 2745.35 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे कंदरी, शाहपुर एवं धनजी सहित आसपास के गांवों को सिंचाई के लिए भरपूर जल उपलब्ध कराया जाएगा.

इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज, कुसमी जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया.

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने कहा कि, यह एनीकट परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी. इससे तीन पंचायतों के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. भूभका जलाशय से स्थायी जल आपूर्ति संभव होगी.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now