सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल . भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी की 11 साइकिल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद इरफान और शारूख हुसैन है.
दरअसल, थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद भक्तिनगर थाने की पुलिस ने साइकिल चोर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. इस दौरान जांच में जुटी पुलिस टीम को एमडी इरफान और शारूख हुसैन के नाम का पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम ने देर रात नेताजी नगर इलाके के महानंदा नदी किनारे में अभियान चलाकर दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद चोरी के 11 साइकिल बरामद हुआ. बाद में दोनों आरोपितों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
/ सचिन कुमार
You may also like
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य
पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी : स्वामी प्रसाद मौर्य