लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग (आईटी) की बेनामी सम्पत्ति निषेध इकाई ने बीबीडी ग्रुप की सौ करोड़ की 20 सम्पत्तियों को जब्त किया है। इन 20 सम्पत्तियों में कई भूखण्डों पर निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। इसमें ज्यादातर सम्पत्तियों को बीबीडी ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के नाम से खरीदा है।
आयकर विभाग के लखनऊ स्थित कार्यालय से शनिवार काे मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में चिनहट क्षेत्र में उत्तरधौना, जुग्गौर, तेरहखास, सरायशेख और सेमरा ग्राम में वर्ष 2005 से 2015 के बीच एक के बाद एक भूखंड खरीदे गये। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के आसपास इन भूखंडों में से कुछ पर बड़े प्रोजेक्ट कार्य चल रहे हैं। जिसकी कीमत सौ करोड़ के आसपास आंकी जा रही है।
आयकर विभाग की बेनामी सम्पत्ति निषेध इकाई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास की पत्नी अलका दास, उनके बेटे विराज सागर दास की कम्पनियों विराज इंफ्राटाउन प्राइवेट लिमिटेड और हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदे गये उक्त भूखण्डों पर प्रोजक्ट पाए हैं। आयकर विभाग ने उप निबंधक कार्यालय से इन सभी भूखण्डों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, 6 जुलाई को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
Sports News- भारतीय तेज गेंदबाद सिराज ने विकेटों का 'सिक्सर' लगा रचा इतिहास, 32 साल पहले गेंदबाज
Admission Tips- क्या आपके CUET UG में कम नबंर आए है, तो इन कॉलेज में में मिल जाएगा एडमिशन
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट
बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए 'संजीवनी' बनी CRPF की 84वीं बटालियन, हादसे में घायलों को पहुंचाया अस्पताल