देहरादून, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोहियाहेड अतिथि गृह, खटीमा में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 अभियान की तैयारियों के सम्बध में वर्चुअल बैठक की.
Chief Minister ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किए जाए. उन्होंने कहा कि इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.
Chief Minister ने निर्देश दिए कि सभी तय कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा की जाए, ताकि अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. Chief Minister ने कहा कि Sardar@150 अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए इस कार्यक्रम को भव्य एवं प्रेरणादायक रूप में आयोजित किया जाए.
Chief Minister ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाना है, ताकि देश की नई पीढ़ी उनके योगदान और विचारों से प्रेरणा ले सके. उन्होंने कहा सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और कौशल से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया. उन्होंने कहा सरदार पटेल ने देश की विभिन्न रियासतों को जोड़कर एक भारत की नींव रखी. उनके प्रयासों से ही भारत एक अखंड और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका है. Chief Minister ने कहा सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का स्वतंत्र भारत के इतिहास में बड़ा योगदान रहा है.
Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों को आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन के साथ भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि Sardar@150 Campaign के तहत राज्य के नागरिक माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं.
इसके अन्तर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज और Sardar@150 युवा नेतृत्व जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. साथ ही राज्य के 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर के मध्य एकता मार्च के रूप में आयोजित होगा. यह एकता मार्च 3 दिन आयोजित होगा. जिसके तहत 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी. जिसमें कोई भी नागरिक प्रतिभाग कर सकता है.
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक 152 कि.मी. की पदयात्रा करमसद (सरकार पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी. इस यात्रा में राज्य के प्रत्येक जिले से 2 युवा प्रतिभाग करेंगे, जिनका चयन माई भारत पोर्टल से होगा.
इस अवसर पर जिला अधिकारी नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, वरिष्ठ Superintendent of Police मणिकांत मिश्रा, एवं वर्चुअल माध्यम से विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एवं आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

Delhi IPS Transfer: दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

उबली हुई चायपत्ती को मत फैंकिये क्योंकि इसके 12 बेहतरीन फायदे` जान हैरान रह जायेंगे आप, जरूर पढ़े और शेयर करे

शरद उत्सव 2025: दिल्ली और नागालैंड के बीच भाईचारे का रिश्ता, महाभारत से भी पुराना: कपिल मिश्रा

प्रलय वाले दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरी अंदर` छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा

रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच... तीसरे वनडे से पहले बिक गए सारे टिकट, फैंस ने तो गजब ही कर दिया




