उत्तरकाशी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। रवप्देिवार को भाजपा महामंत्री व चुनाव जिला प्रभारी आदित्य कोठरी ने विकासखंड चिन्यालीसौड़ के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गांवों की सरकार बनाने में उन्हीं को अहम जिम्मेदारी दी गई।
बैठकर ठोस पंचायत रणनीति तैयार की। जिसमें विकासखंड के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की सीटों को बीजेपी की झोली में डालने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कोठारी ने कहा कि विकासखंड चिन्यालीसौड़ में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने व भाजपा की रीति नीति पर कार्य करने को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी चिन्यालीसौड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और भाजपा से अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
चुनावी रणनीतियों में चुनावी कार्यालय खोलने, प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाना, जनसंपर्क बढ़ाना और मतदाताओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने का अभियान जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने पार्टी सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी की विचारधारा के साथ समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने का मंत्र दिया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को जिसमें नौगांव, पुरोला और मोरी शामिल हैं जबकि द्वितीय चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को को होगा जिसमें चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लॉक शामिल है।
बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री स्वराज सिद्धांत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, अमित सरलानी,शैलेंद्र सिंह कोहली, विजय बडोनी, प्रकाश चंद रमोला ,विजेंद्र सिंह रावत लक्ष्मण सिंह चौहान,सुभाष नौटियाल, कृतम सिंह पवार सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
Demon Slayer: Infinity Castle ने जापान में बनाया नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
50 की उम्र के बाद शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत? वैज्ञानिकों ने तो चौकाने वाला खुलासा कर दिया!
BAN vs PAK: परवेज़ इमोन का अर्धशतक और गेंदबाज़ों का जलवा, बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार की सुशासन की छवि का पर्दाफाश, आपराधिक घटनाओं और भ्रष्टाचार ने सच्चाई खोल दी
बिहार में नीतीश सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध : शंभू शरण पटेल