जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . करणी विहार थाना इलाके में सचिवालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक ने आत्महत्या से पहले पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा. इस सुसाइड नोट की फोटो खींचकर समाज के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा. इस सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह और ससुरालवालों से परेशान होने की बात लिखी है. सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
जांच अधिकारी एसआई कालूराम ने बताया कि करणी विहार के रजनी विहार निवासी घीसालाल शर्मा (56) ने आत्महत्या की है. जो सचिवालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे. जिन्होंने Saturday —sunday की मध्यरात्रि को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक घीसालाल शर्मा ने फंदा लगाने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा. इस सुसाइड नोट की फोटो खींचकर समाज के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेज दी थी. वॉट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट की फोटोज के साथ ही सुसाइड करने का मैसेज भी लिखा था. सुसाइड करने का मैसेज पढ़कर रिश्तेदार-परिजन sunday सुबह उनके घर पहुंचे. जहां घर के अंदर जाने पर घीसालाल के कमरे का गेट बंद मिला. धक्का देकर गेट खोलकर कमरे में जाने पर घीसालाल रस्सी के फंदे से लटके मिले. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका-मुआयना कर लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा. एसआई कालूराम ने बताया कि मृतक के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह और ससुरालवालों से परेशान होने की बात लिखी है. सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. वहीं मृतक घीसालाल दो बेटे हिमांशु और यश Gujarat और गुरुग्राम में नौकरी करते हैं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे





