विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन को उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया संबोधित
अंबानी ने मनोरंजन के क्षेत्र में बदलाव की प्रेरणा के लिए मोदी की दूरदृष्टि की प्रशंसा की
मुंबई, 2 मई . रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सिर्फ एक देश नहीं है, यह कहानियों का समाज है, जहां कहानी सुनाना जीवन का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि कथात्मक संरचना भारतीय जीवन शैली के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई है, और महाकाव्यों से लेकर पौराणिक कथाओं तक, कथात्मक संरचना भारत की विरासत रही है. विषय-वस्तु महत्वपूर्ण है और अच्छी कहानियों का बाजार में हमेशा मूल्य होता है. उन्होंने कहा कि यह एक शाश्वत सिद्धांत है और वैश्विक मनोरंजन का आधार है. भारत मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है.
मुकेश अंबानी शुक्रवार को बांद्रा में आयोजित विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) को संबोधित कर रहे थे. अंबानी ने अपने संबोधन में मनोरंजन के क्षेत्र में परिवर्तन को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि की प्रशंसा की तथा वेव्स शिखर सम्मेलन को भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. अंबानी ने वैश्विक संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ है, यानी राजनीतिक दायरे से परे इसकी सांस्कृतिक ताकत है, लेकिन हमारा मानना है कि यही भारत की असली ताकत है.
अंबानी ने कहा कि देश मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है, जिसे तीन स्तंभों से बल मिलेगा-सम्मोहक विषय-वस्तु, गतिशील जनसांख्यिकी और तकनीकी नेतृत्व. उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति सिर्फ पैमाने की कहानी नहीं है, बल्कि आकांक्षा, महत्वाकांक्षा और परिवर्तन की कहानी भी है.
—————
यादव
You may also like
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। 〥
Your Horoscope for May 3, 2025: What the Stars Say Today
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन 〥
पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, नरेश टिकैत! बुलाई महापंचायत-हुआ ये बडा फैसला….