कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का केंद्रीय नेतृत्व पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार और बुधवार (9 व 10 सितंबर) को राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में संगठनात्मक रणनीति से लेकर बूथ स्तर पर मजबूती और चुनावी अभियान की दिशा पर गहन चर्चा होगी।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं, जहां उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रारंभिक चर्चा की। वे शनिवार (6 सितंबर) शाम केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल के साथ कोलकाता लौटेंगे और उसके बाद दोनों नेता इस सत्र में हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी चुनावी अभियान की रणनीति, मुख्य मुद्दों की पहचान और मतदाताओं तक पहुंचने के तरीकों पर भी मंथन होगा।
बैठक में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, तथा आईटी सेल प्रमुख और बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय भी शामिल होंगे।
इससे पहले रविवार को शुभेंदु अधिकारी ने प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक की थी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनाव संबंधी कुछ ‘अनलिखित जिम्मेदारियां’ दी हैं, जिन्हें वे पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने संकेत दिया कि बिहार के बाद भारत निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। ऐसे में बैठक में इस संबंध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है। ————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया, कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल