– स्वीडन के गोथेनबर्ग में फुटबॉल टूर्नामेंट में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
चंडीगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली स्थित स्वीडन एम्बेसी में शुक्रवार को हरियाणा अंडर-15 महिला टीम और भारत स्पेशल ओलंपिक के खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह खिलाड़ी 13-19 जुलाई को स्वीडन के गोथेनबर्ग में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े युवा फुटबॉल टूर्नामेंट गोथिया कप 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के खेल युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं, भारत की बेटियों और खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, जुनून और समर्पण का प्रदर्शन है। खेल सीमाएँ नहीं मानते बल्कि ये सपनों को उड़ान देते हैं। बेहतरीन खेल नीतियों की बदौलत आज देश के खिलाड़ी ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों समेत अंतरराष्ट्रीय खेलों में उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हुए देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के खिलाड़ियों का विश्व स्तर पर डंका बज रहा है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छा खेलो, मुस्कराओ और अपने देश का तिरंगा लहराओ। इस अवसर पर डॉ. मल्लिका नड्डा, यान थेस्लेफ़ समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक