-ऐतिहासिक सत्र Uttarakhand की गरिमा और परंपरा के अनुरूप भव्य रूप में संपन्न हो: विस अध्यक्ष
-विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा
देहरादून, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand राज्य स्थापना की रजत जयंती पर तीन नवंबर (Monday) को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित हो रहा है. विधानसभा विशेष सत्र में President का अभिभाषण होगा. President देहरादून पहुंच गई है. सत्र की तैयारियों को लेकर sunday को विधानसभा अध्यक्ष ने जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए. यह सत्र आत्ममंथन और राज्य के भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा. राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने देवभूमि Uttarakhand राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले “रजत जयंती विशेष सत्र” की तैयारियों का विधानसभा भवन,देहरादून में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा परिसर में President द्रौपदी मुर्मू की आगमन व्यवस्था, प्रोटोकॉल, अतिथियों के स्वागत, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं उच्चस्तरीय समन्वय के साथ पूर्ण की जाएं, ताकि यह ऐतिहासिक सत्र Uttarakhand की गरिमा और परंपरा के अनुरूप भव्य रूप में संपन्न हो.
उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र देवभूमि Uttarakhand की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत, 25 वर्षों की विकास यात्रा और आने वाले वर्षों की संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा. यह सत्र राज्य की प्रगति, उपलब्धियों और संकल्पों को नई दिशा देने का कार्य करेगा.सत्र को President Monday सुबह 11 बजे से 12 बजे तक संबोधित करेंगी. इससे पहले राज्यपाल, Chief Minister , विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पांच-पांच मिनट का स्वागत भाषण होगा. इसके बाद President का संबोधन शुरू होगा. राज्य स्थापना के 25 वें रजत जयन्ती वर्ष के दृष्टिगत राज्य की प्रगति एवं भविष्य के रोड मैप के संबंध में विशेष चर्चा होगी. चार नवम्बर को राज्य स्थापना के 25 वें रजत जयंती वर्ष के दृष्टिगत राज्य की प्रगति एवं भविष्य के रोड मैप के संबंध में विशेष चर्चा होगी.
निरीक्षण के दौरान विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
24 स्कूलों में होगी Monday को छुट्टीदेहरादून के 24 स्कूलों में होगी Monday को छुट्टी रहेगी. जिला प्रशासन ने sunday को संशोधित आदेश जारी किया. अपर जिला अधिकारी (वि./रा.) कृष्ण कुमार मिश्र की ओर से जारी आदेश में पूर्व के आदेश में 04 स्कूलों का नाम और जोड़ा गया है. पहले 20 स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

पदोन्नति परीक्षा के दौरान दौड़ते हैड कांस्टेबल की मौत

अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ पहुंचे दक्षिण कोरिया, संयुक्त डीएमजी से होगी मुलाकात

ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती'; देविका किशोरी को कथा करने से रोका' कहा- पहले किसी ब्राह्मण से शादी करो..

गोरखपुर को मिलेगी जलभराव से मुक्ति, 12 KM लंबा नाला बनेगा 50,000 लोगों के लिए 'वरदान'

सीमांचल में ओवैसी का तेजस्वी पर सियासी हमला,”जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो मुसलमानों का क्या होगा?”





