Next Story
Newszop

जून में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़कर 1.7 फीसदी पर

Send Push

नई दिल्‍ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 1.7 फीसदी रही है। पिछले साल इसी अवधि में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पांच फीसदी बढ़ा था। इससे पिछले महीने मई में इन उद्योगों का उत्पादन 1.2 फीसदी बढ़ा था। इस महीने बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में वृद्धि मई की तुलना में थोड़ा बेहतर रही है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया क‍ि पांच प्रमुख उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में जून में गिरावट आई। हालांकि, जून में रिफाइनरी के उत्पाद में (3.4 फीसदी), इस्पात (9.3 फीसदी) और सीमेंट (9.2 फीसदी) की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, कोयला के उत्पादन में 6.8 फीसदी, जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में 1.2 फीसदी, प्राकृतिक गैस तथा उर्वरक के उत्पादन में क्रमशः 2.8 फीसदी और 1.2 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान बिजली उत्पादन में सालाना आधार पर 2.8 फीसदी की गिरावट आई है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून अवधि में देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.3 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 6.2 फीसदी रही थी। देश के आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। इन आठ कोर इंडस्‍ट्रीज (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के कुल भार का 40.27 फीसदी होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now