धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूद्री बैराज के पास स्थित महानदी में शहर के 117 गणेश की बड़ी मूर्ति व 542 छोटी मूर्तियों का भक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ विसर्जन किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे। ड्रोन कैमरे व वीडियो ग्राफी कर सतत निगरानी रखी जा रही थी। जिलेभर में झांकी एवं विसर्जन का संपूर्ण आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में हुआ। शहर में 11 झांकी निकाली गई, जो आकर्षक रहा, जिसे देखने शहर में देर रात तक श्रद्धालुओं व लोगों की भीड़ रही। सोमवार सुबह तक गणेश जी की मूर्तियाें का विसर्जन जारी रहा।
सात सितंबर की रात सदर बाजार मार्ग एवं शहर के हृदय स्थल से गुजरने वाली झांकियों के दौरान संकरी व तंग गलियों से भारी भीड़ का गुजरना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, परंतु सुरक्षा-व्यवस्था की सख्त मानिटरिंग और पुलिस बल की चौकसी के कारण कहीं भी अव्यवस्था, चाकूबाजी, पाकेटमारी या भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। श्रद्धालु पूरी शांति और श्रद्धा के साथ गणेश भगवान की विदाई में शामिल हुए। वहीं जिले के धमतरी, कुरूद एवं नगरी अनुभागों में गणेश भगवान की बड़ी एवं छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। जिलेभर में लगभग 1000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
चाहे कितने भी जिद्दी` दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
पीटीएम में क्या पूछना` चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
इस हेल्थकेयर स्टॉक को मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन म्यूचुअल फंड का मिला सपोर्ट! हुई बड़ी डील, आज रहेंगे फोकस में
1 नहीं 2 नहीं` पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
शेर को कुत्ते की` तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर