मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पड़री क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 4 मई को एक महिला ने थाना पड़री में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद अभियुक्त उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पड़री को तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त मिथुन कुमार पुत्र स्व. छोटे लाल निवासी कठिनई थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसीˈˈ उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
बिहार में फिर बिगड़ेगा मौसम: गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें वेदर अपडे्टस
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तकˈˈ महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य
उसे बेंच पर नहीं बैठा सकते... तो इसलिए किया श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर, बीसीसीआई ने उठाया राज से पर्दा
रोहित शर्मा के संन्यास के पीछे के 3 प्रमुख कारण