गोरखपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंगलवार को आकाशवाणी परिसर में बड़ा बवाल हो गया. यहां ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड देव भूषण सिंह ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा पर हाथापाई करते हुए हमला कर दिया, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
घटना के समय पीटीआई रिपोर्टर सुनय पाण्डेय दीप उत्सव की तैयारियों पर बाइट लेने पहुंचे थे. उन्होंने पहले फोन पर मिश्रा से सम्पर्क किया था, जिन्होंने बताया कि वे आकाशवाणी परिसर में मौजूद हैं. जैसे ही पत्रकार मौके पर पहुंचे, तभी गार्ड और नगर उपाध्यक्ष के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते गार्ड ने नगर उपाध्यक्ष को धक्का देकर पीटना शुरू कर दिया और उन्हें गेट के अंदर बंद कर दिया.
पत्रकार ने तत्काल सूचना नगर निगम चौकी प्रभारी दीपशिखा सिंह को दी. मौके पर सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह समेत पुलिस बल पहुंचा, लेकिन गार्ड ने गेट खोलने से इंकार कर दिया.
घटना की खबर फैलते ही नगर निगम पार्षदों और पत्रकारों का जमावड़ा लग गया. मामला भाजपा नगर उपाध्यक्ष के सम्मान से जुड़ा होने के कारण महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की.
आखिरकार पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल बृजेश मिश्रा को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया.
सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. घटना की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
Jaisalmer bus fire: बस में जिंदा जल गया महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार, 3 बच्चों और पति पत्नी की जलकर मौत
SSC CGL Answer Key 2025: आने वाली है एसएससी सीजीएल आंसर-की, सीधे लिंक से कैसे करें डाउनलोड
बिहार चुनाव को लेकर मनी पावर और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, आदेश जारी
वायुसेना कर रही बड़ी तैयारी! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदेगी 700 घातक मिसाइलें, ताकत जान रह जाएंगे दंग
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,240 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार