Next Story
Newszop

शांति, सुरक्षा और भक्ति का संगम बनने को तैयार है सक्तेशगढ़

Send Push

– सुरक्षा व्यवस्था के छह जोन और सात सेक्टर में बटी पुलिस ड्यूटी

मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि श्रद्धा और अनुशासन की मिसाल बनने जा रहा है।

लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरा आयोजन स्थल 6 जोन और 7 सेक्टर में बांटा गया है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

चुनार कोतवाली प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को ज़ोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भीड़ प्रबंधन से लेकर आपातकालीन स्थितियों तक, सभी पहलुओं पर नजर रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। आयोजन समिति ने भी समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है।

यहां तैनात रहेगी पीएसी फोर्स

राजगढ़ तिराहा : 3 सेक्शन

दुर्गा जी मोड़ : 2 सेक्शन

आश्रम दर्शन हॉल पास : डेढ़ सेक्शन

सिद्धनाथ की दरी : 3 सेक्शन

महुआरिया मोड़ : डेढ़ सेक्शन

जोन और सेक्टर व्यवस्था

जोन प्रथम में आश्रम के प्रवेश द्वार, प्रवचन स्थल, दर्शन हॉल, भंडारा, अंदर की कुटिया, हेलीपैड आदि शामिल किए गए हैं।

आश्रम क्षेत्र को दो मुख्य सेक्टरों में विभाजित किया गया है—

सेक्टर 1 : मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर प्रवचन स्थल और विकास द्वार तक का क्षेत्र

सेक्टर 2 : मुख्य गेट से दर्शन हॉल, कुटिया, धूनी, आश्रम के पीछे का क्षेत्र और भंडारा

सुरक्षा में तैनात रहेंगे…

3 क्षेत्राधिकारी

10 थानाध्यक्ष

5 चौकी प्रभारी

63 सब इंस्पेक्टर

216 हेड कांस्टेबल

55 महिला कांस्टेबल

35 ट्रैफिक पुलिसकर्मी

75 होमगार्ड

4 ट्रैफिक प्वाइंट (टीपी)

2 फायर ब्रिगेड वाहन

पीएसी की 10.5 सेक्शन

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now