मंदसौर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के नगर में sunday को सकल जैन समाज मन्दसौर का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ. प्रतिभा सम्मान समारोह गुलाबचन्द बड़जात्या धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया वहीं इस बार समाज में उच्च शिक्षा धारण करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सीए, इंजिनियर, डॉक्टर आदि शामिल थे.
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विनियेंद्र पामेचा विशेष रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर संयोजक सकल जैन समाज मंदसौर सुरेन्द्र लोढा, गुलाबचन्द बड़जात्या धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के शांतिलाल बड़जात्या, अध्यक्ष सकल जैन समाज जयकुमार बडजात्या, उपसंयोजक अरविन्द मेहता, महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा,कोषाध्यक्ष भरत कोठारी, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल भी मंचासिन थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद कार्यक्रम कीे विधिवत शुरूआत हुई. सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बडजात्या ने स्वागत भाषण दिया.
लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विनियेंद्र पामेचा ने कहा कि वे मंदसौर के पामेचा परिवार के पुत्र है और वर्तमान में लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में कार्यरत है. आपने कहा कि आज भारत देश में अंगदान की बहुत आवश्यकता है अंगदान करने के हम किसी जिंदगी को बचा सकते है आपने अंगदान करके जिन लोगो को वे अंग लगें इसके भी कई उदाहरण प्रस्तुत किये. आपने कहा कि हम सामान्य खान पान और व्यवस्थित जीवन शैली को अपनाने तो हमेशा स्वस्थ रह सकते है.
कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को शील्ड एवं मोमेन्टोंं देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सम्मानित बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो अशोक कुमार अग्रवाल ने किया अंत में आभार सकल जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार बडजात्या ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक