Next Story
Newszop

झज्जर:राज्य तैराकी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन रहा झज्जर जिला का दबदबा

Send Push

झज्जर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल में 42वीं सब जूनियर, 52 वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हो गई। प्रतियोगिता की शुरुआत हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने करवाई। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर और सब जूनियर के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के पहले दिन झज्जर और गुरुग्राम के तैराकों का दबदबा रहा।लड़कों के वर्ग में झज्जर के तैराक जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सक्षम ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं 400 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के रोहित लाठर ने स्वर्ण और वीर दलाल ने रजत पदक हासिल किया। 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में भी रोहित लाठर ने स्वर्ण, झज्जर के विहान ने रजत और झज्जर के नितेश खत्री ने कांस्य पदक हासिल किया। लड़कियों की 800 मीटर फ्री स्टाइल में रोहतक की हर्षिता ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम की एलिशा सरोहा ने स्वर्ण और ईवा गुप्ता ने रजत और आशिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता। पचास मीटर बैक्स्ट्रोक में गुरुग्राम की कियाशा नायर ने स्वर्ण, फरीदाबाद की ग्रेटा ने रजत और जींद की शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप-3 में पलवल के देव ने कांस्य पदक हासिल किया। 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक ग्रुप-1 में कृष जैन ने स्वर्ण और पलवल के रक्षित गोयत ने सिल्वर पदक प्राप्त किया।आईजी पंकज नैन की धर्मपत्नी मेघा चौधरी भी प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अथिति के तौर पर मौजूद रही और उन्होंने विजेता तैराकों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि राज्य तैराकी प्रतियोगिता छह दिन तक लगातार चलेगी। प्रतियोगिता के आखिरी दो दिन यानी 11 और 12 जुलाई को सीनियर्स के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता तैराकी नियमों के तहत नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नेशनल में पदक हासिल करने वाले तैराकों का चयन इंटरनेशनल तैराकी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों से इस बार करीब 1200 तैराक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। तैराकों को बेहतर प्रतियोगी माहौल मुहैया करवाया जा रहा है और बेहतर प्रशिक्षण भी योग्य कोच के माध्यम से मिल रहा है। अनिल खत्री ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा के राजस्व और नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल तैराकों को आशीर्वाद देने के लिए आएंगे। बुधवार को हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार भी तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। प्रतियोगिता के समापन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह बेस्ट तैराक की ट्रॉफी प्रदान करने और प्रतियोगियों की हौसलाअफजाई के लिए आएंगे। प्रतियोगिता का समापन 12 जुलाई को होगा। तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, वरिष्ठ कोच साई जाधव, प्रकाश, विनोद, अनिल शर्मा, पदमपाल, रामस्वरूप, विकास, ए के पंडित, अनिल ढुल और चेतन सहित काफी संख्या में अभिभावक और तैराक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now