गांधीनगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Gujarat एटीएस ने राज्य के पाटनगर गांधीनगर के अडालज से आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपितों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की बात सामने आई है.
एटीएस टीम को आतंकी गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की सक्रियता की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. एटीएस टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. Gujarat एटीएस की तरफ से आज दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
आरोपितों की देश में कई जगहों पर हमले की योजना थी. हथियारों के आदान-प्रदान की मंशा से इनके Gujarat पहुंचने और देश में कई जगहों पर हमले की योजना का पता चला है. ये संदिग्ध आतंकी किन स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे, इसकी गहन जाँच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like

उर्वशी ढोलकिया ने आवारा कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दी अपनी राय

मलेशिया-थाईलैंड समुद्री सीमा पर नौका पलटी, 1 की मौत, दर्जनों लापता

विदेशी निवेशकों ने फिर मोड़ा भारत से मुंह, इस महीने अब तक निकाल लिए 12,569 करोड़ रुपये

सीएम ऑफिस का लेटर लेकर पहुंची न्यूली वेड सब इंजीनियर; स्मार्ट कमिश्नर ने पकड़ लिया 'डेढ़ लाइन' का कांड

NZ vs WI 4th T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी




