नवादा,7 नवंबर (Udaipur Kiran) .जन स्वराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को नवादा जिले में रोड शो कर जिले के सभी पार्टी प्रत्याशियों के साथ ही नवादा के शिक्षाविद व जनसुराज प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया.
गया के रास्ते पहुंचे प्रशांत किशोर को नवादा के प्रत्याशी डॉक्टर अनुज सिंह ने नवादा विधानसभा क्षेत्र की सीमा नारदीगंज प्रखंड के दयाली बीघा मोड़ के पास सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ स्वागत किया. 50 जगहो पर जेसीबी से प्रशांत किशोर के ऊपर फूल बरसाए गए .
नारदीगंज , कहुआरा बाजार,नवादा के गोंदापुर चौक ,नवादा के सद्भावना चौक,रजौली बस स्टैंड ,प्रजातंत्र चौक पर प्रशांत किशोर ने भारी संख्या में जुटे मतदाताओं से नवादा के प्रत्याशी डॉक्टर अनुज सिंह को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया है .
बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अपने बेटे की शिक्षा ,अपने बेटों के रोजगार ,Bihar से पलायन रोक कर विकसित Bihar बनाने के उद्देश्य से जात-पात की भावना से ऊपर उठकर मतदान करें. तभी आप अपने बच्चों को बेहतर बना सकते हैं .उन्होंने कहा कि आज तक जितने सरकार बनी, सब अपने परिवार व अपने लोगों के लिए काम किया. लेकिन Bihar के गरीबो के लिए किसी ने नहीं सोचा .उन्होंने कहा कि एनडीए तथा महागठबंधन के नेताओं के भरम जाल में नहीं रहे .महागठबंधन ने 15 वर्षों तक तथा एनडीए ने Bihar में 20 वर्षों तक शासन किया है. तब भी Bihar की बदहाली खत्म नहीं हुई .
उन्होंने कहा कि लाखों लोग पलायंनकर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में मार खाने को मजबूर हैं .इसीलिए नवादा के बेटा डॉक्टर अनुज सिंह को वोट देकर जीतना जरूरी है .उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रशांत किशोर पैसा कमाने नहीं आया है. बल्कि Bihar में जन्म लेने के कारण Bihar का कर्ज चुकाने आया है. उन्होंने कहा कि नवादा में उनका रोड शो ऐतिहासिक रहा. नवादा के लाखों लोगों ने फूल बरसा कर जो स्वागत किया इसे कभी भुला नहीं जा सकता है.
उन्होंने नवादा के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह को बेहतर शिक्षाविद के साथ बेहतर राजनेता करार देते हुए कहा कि आप बुलंदी से चुनाव लड़ रहे हैं .भारी मतों से चुनाव जीतकर आप नवादा वासियों की सेवा करेंगे . सैकड़ों मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ प्रशांत किशोर को नवादा में रोड से ले जाकर खराठ मोड पर विदाई दी गई. निश्चित तौर पर आज का रोड शो को राजनीतिक क्षेत्र में ऐतिहासिक माना जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like

'सच्चा दोस्त' अब कौन-सा गुल खिलाएगा? डोनाल्ड ट्रंप ने हर तारीफ के बाद भारत पर लिया है खतरनाक एक्शन

हैलो! प्रधानमंत्री जी.. हम 'हनुमान' बोल रहे! उड़न खटोला नहीं उड़ा तो चिराग ने सीधे पीएम मोदी को लगाया फोन

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर... छह लेन 'विज्ञान पथ' हाईवे से 6 जिलों की कनेक्टिविटी होगी आसान

महिला खिलाड़ियों ने जीतकर देश की बेटियों को सपने देखने का मौका दिया: सीएम देवेंद्र फडणवीस

जयंत चौधरी की सरपरस्ती में कहां से कहां पहुंची RLD? देखिए 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, फिर से ताजपोशी की तैयारी




