नई टिहरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . एडीएम अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नशामुक्ति को लेकर एनसीओआरडी की मासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में एडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को नशामुक्ति को लेकर कार्यवाहियां तेज करने के निर्देश दिये.
आयोजित बैठक में एडीएम ने कहा कि ड्रग के स्रोत पर ही रोक लगाने का विभाग तत्परता से करें. शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की मासिक रिपोर्ट पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को होटल, रेस्टोरेंट में मासिक छापेमारी एवं चालानी कार्यवाही के दौरान नियमित ड्रग टेस्टिंग और यूरीन टेस्टिंग करने को कहा गया.
इसके साथ हीं सभी कालेज और मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें और फुटेज रखकर चेकिंग करने, पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग को सभाओं में प्रचार वैन के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने, नशीली सामग्री की मांग और सप्लाई की चेन को तोड़ने के लिए स्थान चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई तेज करें. जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल ‘मानस‘ (हेल्पलाइन नंबर 1933 पर नशे से संबंधित जानकारी) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने करें.
इस अवसर पर सीओ टिहरी ओसिन जोशी ने बताया कि माह अक्टूबर में अब तक टिहरी पुलिस विभाग द्वारा नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए NDPS ACT के अन्तर्गत 4 अभियोगों में 4 आरोपी गिरफ्तार कर 419.86 ग्राम चरस, 219.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जनपद के समस्त थानों पर गठित एएनटीएफ टीम की मदद से शैक्षिण स्थानों व आम जनमानस में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में कुल 45 जागरूकता गोष्ठियां आयोजित की हैं.
ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धामा ने बताया कि माह सितंबर में मेडिकल स्टोर्स में 13 संयुक्त निरीक्षण के दौरान कफ शिरफ के 18 सैंपल लिए गए तथा एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा न लगे होने के कारण नोटिस जारी किया गया. रॉड्स संस्था से रंजीता थपलियाल ने बताया कि 4 नशामुक्त शादियां की गई, विभिन्न स्थलों पर जा जागरूकता को 102 को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर हनुमान चालीसा वितरित की गई. सहायक समाज कल्याण अधिकारी मयंक थपलियाल ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेज दिया गया है तथा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम नियमित चलाए जा रहे हैं.
वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, आबकारी विभाग द्वारा मासिक जन जागरूकता कार्यवाहियों की जानकारी दी. बैठक में आईबी की विश्वा प्रियदर्शिनी, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जेसी रमोला आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
You may also like

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रोटी बैंक टीम का किया सम्मान

आरोग्य मेले में 94 लोगों की हुई जांच , दी गईं दवाएं

बीयू : प्रो. मुन्ना तिवारी इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं संस्कृत विषयों के समन्वयक नामित

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार





