सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और रिलीज़ के साथ ही इसका क्रेज़ आसमान छू रहा है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जोश और दीवानगी चरम पर है,और इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ढेरों वीडियो और तस्वीरें हैं। रिलीज़ के दिन से ही देशभर में फैंस ने इसे एक त्योहार की तरह मनाना शुरू कर दिया।
मुंबई के कई सिनेमाघरों में सुबह-सुबह से ही दर्शकों की लंबी कतारें लगीं हैं और पहले शो से पहले ही माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया। एक वायरल वीडियो में दर्शक थिएटर के अंदर फिल्म शुरू होने से पहले जमकर नाचते और सीटियों की गूंज के बीच स्क्रीन पर रजनीकांत के इंट्रो सीन का इंतज़ार करते नज़र आ रहे हैं।
दक्षिण भारत में तो मानो ‘कुली’ का पहला दिन एक धार्मिक अनुष्ठान में बदल गया। कई जगह फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाले, तो कहीं परदे के सामने नारियल फोड़कर फिल्म की सफलता की कामना की। तिरुचिरापल्ली से सामने आए एक वीडियो में महिलाएं फूलों की थाल लेकर और पुरुष ढोल की थाप पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ जगहों पर फैंस ने रजनीकांत की तस्वीर और पोस्टर पर फूल चढ़ाए, नारियल अर्पित किए और यहां तक कि दूध से अभिषेक भी किया।
मुंबई से लेकर चेन्नई और बेंगलुरु तक, कई सिनेमाघरों के बाहर रंग-गुलाल उड़ाने और आतिशबाज़ी करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत का विशाल कटआउट सजाया गया है और उस पर रंगीन पाउडर और फूलों की बारिश हो रही है। सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भारी भीड़ इस बात का सबूत है कि ‘कुली’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रजनीकांत के चाहने वालों के लिए एक इमोशनल इवेंट है। रिलीज़ के पहले ही दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की तरफ बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में इसकी सफलता का जश्न और भी तेज़ होने की उम्मीद है।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप