तिरुवनंतपुरम, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केरल में निपाह से दूसरी मौत के बाद राज्य सरकार ने छह जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि आम लोगों से जरूरी होने पर ही अस्पताल जाने की अपील की गयी है। मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज द्वारा बुधवार को दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, राज्यभर में निपाह वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 675 तक पहुंच गयी है। इनमें से 178 लोग पलक्कड़ जिले में सामने आए हैं। अब मलप्पुरम जिले में 210, पलक्कड़ में 347, कोझीकोड में 115, एर्नाकुलम में दो और त्रिशूर में एक व्यक्ति को इस वायरस से प्रभावित पाया गया है।
पलक्कड़ के चंगालेरी में एक मृतक का बेटा भी निपाह पॉजिटिव पाया गया है। मंजेरी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए गए परीक्षण से पता चला है कि अस्पताल में उस व्यक्ति के साथ मौजूद 32 वर्षीय बेटे में निपाह वायरस पॉजिटिव पाया गया है। पलक्कड़ की ही एक युवती के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। युवती का कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलप्पुरम में एक व्यक्ति का आईसीयू में इलाज चल रहा है और जिले में 82 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, पलक्कड़ में 12 लोगों का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और पांच को छुट्टी दे दी गई है।फिलहाल राज्य में कुल 38 लोग उच्चतम जोखिम श्रेणी में और 139 लोग उच्च जोखिम श्रेणी में निगरानी में हैं।
इस बीच, मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पतालों को सलाह दी गई है कि वे आस-पास के लोगों की संख्या सीमित रखें और यह सुनिश्चित करें कि मरीज, आस-पास के लोग और कर्मचारी मास्क पहनें। इसके अलावा, प्रभावित जिलों के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे निपाह जैसे लक्षणों वाले बुखार या इंसेफेलाइटिस के किसी भी मामले की सूचना दें। आम लोगों से भी आवश्यक होने पर ही अस्पताल जाने की अपील की गयी है।
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत की सूचना मिली, इस बार पलक्कड़ के मन्नारक्कड़ इलाके में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गंभीर श्वसन संकट के बाद मृत्यु हो गई, प्रारंभिक जांच में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले मलप्पुरम में भी एक मौत हुई थी और इस साल अन्य मामले भी सामने आए थे। 2024 में, निपाह वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
(Udaipur Kiran) / Roshith K
You may also like
Video: ई-रिक्शा में नहीं लगी थी विंडशील्ड, फिर पुलिसवाले ने गाना गाते हुए ऐसे समझाया, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Airtel Perplexity Pro Offer: करोड़ों यूजर्स को मिलेगा 17000 रुपए का फ्री सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें क्लेम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ होंगे कई अहम कार्यक्रम
एशेज में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3? रिकी पोंटिंग ने बताई अपनी पहली पसंद
निमिषा प्रिया और उनके बिज़नेस पार्टनर रहे तलाल पर अरब के मीडिया में कैसी चर्चा