रीवा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शासन के निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. गांधी जयंती के अवसर पर सेंट्रल जेल रीवा से आजीवन कारावास की सजा प्राप्त 12 बंदियों को माफी देकर रिहा किया जा रहा है.
इस संबंध में जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों में सीधी जिले के दो शहडोल के चार, सिंगरौली के दो, अनूपपुर के तीन तथा उमरिया जिले का एक बंदी शामिल है. इन बंदियों में जियालाल बसोर तथा रामू बसोर निवासी ग्राम कोनी जिला सिंगरौली, सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम जमोड़ी तथा राकेश द्विवेदी निवासी ग्राम डढ़िया जिला सीधी शामिल हैं. इसी तरह भारत सिंह निवासी ग्राम लपटा, बिकनू उर्फ बिकना निवासी ग्राम हरद, देवलाल सिंह ऊर्फ राजकुमार निवासी जमुनिहा खाले टोला जिला अनूपपुर शामिल हैं. रिहा होने वाले बंदियों में रामराज गोंड़ निवासी ग्राम छपरा टोला, ललन पाव निवासी हाथीबारी सेमरिहा, संतोष कुमार सिंह गोंड़ निवासी ग्राम भुर्सी सभी जिला शहडोल एवं रामनरेश बैगा निवासी ग्राम आमगार जिला उमरिया शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना