गुना, 24 मई . मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में सामने आया है. यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन और पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक बुजुर्ग ने थाना प्रभारी पर त्रिशूल से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. टीआई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार लिया है.
यह घटना मक्सूदनगढ़ ब्लॉक की है. दरअसल, मधुसुदनगढ़ में नया बस स्टैंड बनना है. गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर जमीन बस स्टैंड के लिए दी गई है. दो परिवारों ने इस जमीन पर कब्जा किया हुआ है. 6 बीघा जमीन पर लेखराज का परिवार और एक बीघा जमीन पर रघुवीर ढीमर के परिवार का अतिक्रमण है. इन दोनों परिवार के यहां करीब 30 मकान हैं. शनिवार को राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी विवेक अष्ठाना सहित राजस्व, पुलिस की टीम बस स्टैंड के लिए दी गई जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची. प्रशासन जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी. इस दाैरान अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को देखकर एक बुजुर्ग त्रिशूल ले आया. वह त्रिशूल को घुमाते हुए टीम की ओर बढ़ने लगा. वह अपनी झोपड़ी टूटने से नाराज था. पुलिस बल ने उसे रोकने की कोशिश की तो त्रिशूल लेकर हमला करने दौड़ने लगा. इसी दौरान जामनेर टीआई सुरेश कुशवाह के हाथ में त्रिशूल लग गया. उंगलियों में फ्रैक्चर हुआ है. थाना प्रभारी घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बुजुर्ग त्रिशूल घूमाता दिखाई दे रहा है. फिलहाल, पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया, बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटित की गई है. यहां रह रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे. आज प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन