भाेपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महान लेखक और कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद, Indian स्वतंत्रता सेनानी और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज बुधवार काे पुण्यतिथि है. मप्र के Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर तीनाें महान विभूतियाें का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर मुंशी प्रेमचंद काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने अपनी लेखनी से मानवीय संवेदनाओं, आडंबरों और आमजन के संघर्षों को शब्दों में पिरोकर मानव-कल्याण के नए-नए मार्ग दिखाए. उनकी कालजयी रचनाओं से साहित्य जगत अनंत काल तक आलोकित रहेगा.
एक अन्य संदेश में सीएम डाॅ. यादव ने जयप्रकाश नारायण काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका सम्पूर्ण जीवन देशभक्ति का महान पाथेय है. उन्होंने आपातकाल के अंधकार से देश को निकालने के लिए जो ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की, वह सदियों तक मां भारती एवं लोकतंत्र की सेवा हेतु प्रेरणा देती रहेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन देते हुए Chief Minister डाॅ. यादव ने कहा लोकप्रिय राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वे आजीवन गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज बने रहे. Indian राजनीति में सामाजिक न्याय के सशक्त आधार के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Health Tips: करवा चौथ में दिनभर के व्रत के बाद क्या खाएं और क्या नहीं, जाने अभी
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम` कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
पाकिस्तान ने किया काबुल पर हमला तो भारत ने कर दिया बडा ऐलान, जयशंकर ने…
Karwa Chauth: महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के रखा व्रत, जयपुर में आज इतने बजे निकलेगा चांद
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तक़ी के साथ बैठक में जयशंकर ने की अहम घोषणा