राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के जूना मौहल्ले में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी संजय(48) पुत्र रमेश गिरि ने बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था। घटना के दौरान घर में वह अकेला था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
हल्द्वानी में चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Amitabh Bachchan इस दिन से केबीसी के 17वें सीजन को होस्ट करते आएंगे नजर
प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
ब्राजील का राष्ट्रपति कार्यालय अमेरिका से आने वाले 'बोल्सोनारो इफैक्ट टैरिफ' को रिसीव नहीं करेगा
राजस्थान में रिश्ते शर्मसार! शराब के नशे में अपनी ही बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा पिता, जानिए पूरा मामला