दतिया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हड़ा पहाड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार अमेठी निवासी चालक गौरव सिंह ट्रक से सतना से राजस्थान के नीमराना जा रहा था। ट्रक में बिजली कंपनी की केबल लोड थी। रास्ते में अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। गाय तो सुरक्षित बच गई, लेकिन ट्रक हाईवे की दोनों लेन पर आकर पलटने से ट्रैफिक बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
चंपारण सत्याग्रह के प्रणेता पं.राजकुमार शुक्ल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रकृति की रक्षा करेंगे तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी : राज्यपाल डेका
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने की गौ सेवा
कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस का समर्थन करने पर जातिसूचक गाली-गलौज व धमकी देने के आरोपित दोषमुक्त